The richest person to reach Rajya Sabha, Mahendra Prasad, is a JDU candidate from Bihar. He gave information about his total assets in the nomination papers. Mahendra Prasad's total assets are more than Rs 4,000 crore and he has been elected as a member of Parliament for the seventh time. 78 year-old Mahendra Prasad does not own any vehicle and has no insurances. According to the affidavit, Mahendra Prasad has jewelery worth 41 lakh rupees.
राज्यसभा में पहुंचने वाले सबसे अमीर व्यक्ति, महेंद्र प्रसाद, बिहार से JDU उम्मीदवार हैं। उन्होंने नामांकन पत्र में अपनी कुल संपत्ति की जानकारी दी। महेंद्र प्रसाद की कुल संपत्ति 4,000 करोड़ रुपए है और वह 7वीं बार संसद के सदस्य बनें। 78 वर्षीय महेंद्र प्रसाद के पास खुद का कोई वाहन नहीं है और ना ही कोई बीमा है। शपथ पत्र के मुताबिक महेंद्र प्रसाद के पास 41 लाख रुपए के जेवरात हैं।